छत्तीसगढ़

लिक से हटकर पहचान बनाई है राघवेन्द्र पाण्डेय ने उनके सक्रीय राजनिति में वापसी की शोसल मिडिया में बढ़ने लगी मांग

लिक से हटकर पहचान बनाई है राघवेन्द्र पाण्डेय ने उनके सक्रीय राजनिति में वापसी की शोसल मिडिया में बढ़ने लगी मांग लम्बे समय बाद सत्ता में वापसी के बाद भी कांग्रेस के लोकप्रिय नेता राघवेन्द्र पाण्डेय खुद को पार्टी और नेताओं से दुर रखें है उनके सक्रिय राजनिति में वापसी के लिये शोसल मिडिया में मांग जोर पकड़ने लगी है । जनसरोकार से जुड़े मुद्दों के लिये सड़क की लड़ने वालों उनका बड़ा नाम है । जिला प्रशासन द्वारा उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है तथा राजभवन में जिले के विशिष्ट नागरिक के रूप में नाम दर्ज करने के लिये भी जिला प्रशासन द्वारा उनका नाम प्रस्तावित है । जिले के शिक्षा सड़क स्वास्थ्य बिजली पानी जैसे बुनियादी और संवेदनशील मुद्दों को लेकर पिछले 15 वर्षों में भाजपा सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलनों के नेतृत्व करने के मौके पर श्री पाण्डेय को अपार जनसमर्थन मिला था । जिले के युवाओं को उनसे राजनितिक प्रेरणा मिली है । श्री पाण्डेय शोसल मिडिया में भी काफी लोकप्रिय है उनके पोष्ट में सामाजिक क्षेत्र में किये गये कार्यों की काफी चर्चाऐं होती है प्रदेश के वरिष्ठ IAS और IPS अधिकारी भी श्री पाऩ्डेय की बातों को सुनते और मानते है । ऐसे में लोग चाहते है कि पं राघवेन्द्र पाण्डेय को सक्रिय राजनिति में पुन: वापसी करनी चाहिए ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button