
कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा की मार्गदर्शन में आज दिनांक 27-04-21 को जिला-जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के विभिन्न क्षेत्रों में लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाहियों का सिलसिला जारी
बाराद्वार के ग्राम तांदुलडीह से लावारिस हालत में कुल 150 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ अबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) का एक प्रकरण कायम किया गया, जप्त शराब की अनुमानित क़ीमत लगभग 22,500 रू है।
साथ ही 2000 kg महुआ लाहन का उपयुक्त तरीके से मौके पर नष्टीकरण की कार्यवाही करते हुए धारा 34(1)(च) का एक प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त महुआ का अनुमानित मूल्य लगभग 80000 रू व इनसे अनुमानित 800 लिटर महुआ बनाई जा सकती थी जिसकी कीमत लगभग 1,20,000 रू होती। उक्त कार्यवाही में बाराद्वार प्रभारी डी के प्रजापति , आबकारी परसराम कहरा, बसंती बाई का महत्वपूर्ण योगदान रहा।