छत्तीसगढ़

वर्धमान ट्रेडर्स हुआ शील

कोविड 19 महामारी के संक्रमण को देखते हुऐ 13 अप्रैल से पुरे जिले में लाँकडाउन लगाया गया है।जिसके तहत जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आदेश दिये गऐ है कि समयावधि के बाद कोई भी दुकान संचालन नही होगा । उक्त आदेश की समयावधी से परे नगरीय क्षेत्र नैला जांजगीर में तहसीलदार,नगर पालिका , पुलिस विभाग के सयुक्त निरीक्षण दल को वर्धमान ट्रेडर्स को आदेश की अवहेलना करते हुऐ शाम 6:30 बजे वाहन क्रमांक CG04NC6754 में राशन सामान लोड करते हुऐ पाऐ जाने पर वर्धमान ट्रेडर्स को शील किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button