*जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाहियों का सिलसिला जारी*

रखते हुए चांपा के ग्राम सिलादेही थाना बिर्रा से आरोपी *फिरतुराम कहरा* के संज्ञान आधिपत्य से *09 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब* जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण कायम किया गया। इसी क्रम में *शिवरीनारायण* के ग्राम तुस्मा थाना शिवरीनारायण से लगभग 150kg महुआ लाहन का उपयुक्त तरीके से नष्टीकरण हुए छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)च का प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्यवाही में *शिवरीनारायण प्रभारी गौरव दुबे*, *चाम्पा प्रभारी महेश राठौर* आरक्षक राजेश यादव, कल्याण कहरा, जयशंकर कमलेश, नगर सैनिक सविता यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। दिनाँक 02/05/2021 को *वृत बाराद्वार* के ग्राम ठठारी थाना बाराद्वार निवासी आरोपी *मोहनलाल टंडन* के संज्ञान आधिपत्य से *09 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब* तथा
ग्राम-मल्दा थाना-हसौद निवासी आरोपिया बोधिन बाई खूंटे के संज्ञान आधिपत्य से *06 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब* जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2),59(क) के 02 प्रकरण कायम किये गये।
उक्त कार्यवाही में *बाराद्वार प्रभारी डी. के. प्रजापति*, आबकारी भृत्य परसराम कहरा, बसन्ती बाई चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।