
पं राघवेन्द्र पाण्डेय ने कहा त्रिपुरा के सस्पैंड डीएम के खिलाफ एफआई आर दर्ज हो
लाक डाऊन उल्लंघन के नाम पर अपमानित करने की नियत से मेरिजहाल में घुसकर पंडित तथा विवाह में उपस्थित लोगों के उपर हाथ उठाने वाले पश्चिम त्रिपुरा के डीएम शैलेश कुमार के खिलाफ समाज सेवी पं राघवेन्द्र पाण्डेय ने त्रिपुरा सरकार से एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है उन्होंने कहा कि हालांकि उक्त अधिकारी को सरकार ने दोषी मानते हुये सस्पेंड कर दिया है, पर संविधान द्वारा प्रदत अधिकारो का बेजा उपयोग करने वाले अधिकारी को सस्पैंड करना पर्याप्त नही है श्री पाण्डेय ने कहा कि तात्कालीन डीएम ने हिन्दु धर्म और रिति रिवाजों के प्रति दुर्भावनावश पंडित और दुल्हा दुल्हन तथा परिजनों को अपमानित किया है सस्पैंड आईएएस शैलेश कुमार के खिलाफ एफआईआर से कम की कार्यवाही हिन्दु रिति रिवाजों का अपमान होगा ।