मध्य प्रदेश

जामा मस्जिद बैढ़न सदर का मतदान के दौरान शहनवाज खान बने सदर

सिंगरौली
बैढ़न "नूरी जामा मस्जिद" बैढ़न का सदर चुनने हेतु आज सुबह 9:00 बजे से शाम 3:00 तक मतदान हुआ जिसमें कुल 1342 मत पड़े थे जिसमें तीन प्रत्याशी थे नाम इस प्रकार शाहनवाज खान उर्फ मिनहाज खान को 894 मत मिले और वही दूसरे प्रत्याशी रहे मोनिश खान क़ो 354 मत प्राप्त हुये और वही तीसरे प्रत्याशी रफीउल्लाह बेग क़ो 79 मत मिले थे मतदान के   उपरांत गिनती हुयी जिसमें शाहनवाज खान उर्फ मिनहाज खान क़ो निर्वाचन मंडल ने विजयी घोषित कर पुन: सदर बनाया गया और पटाखा फोड़कर माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया और साथ में मिष्ठान लड्डू का वितरण हुआ, शांतिपूर्ण मतदान कराने में बैढ़न कोतवाली पुलिस व निर्वाचन मंडल टीम की अहम भूमिका रही ।

उक्त निर्वाचन मंडल मे मुख्य रूप से पदाधिकारी मुन्ना सिद्दीकी, इम्तियाज अहमद खान, मुजीब खान, जम्मू बेग,सैब सिद्दीकी, मोबिन अंसारी, सदस्य मो. हदीस, मो. शाहिद (रिंकू), मकसूद रजा, मो.इरशाद, राशिद खान, बालू, सैकड़ो की संख्या में अन्य पदाधिकारी सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button