रक्षा बंधन पर पुलिस अधीक्षक ने गांव में दिया सामाजिक समरसता का संदेश**

जांजगीर-चांपा। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) रक्षा बंधन के पावन अवसर पर शनिवार को अचानक थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम कोसा पहुंचे। यहां उन्होंने सभी समाज के लोगों से राखी बंधवाकर सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश दिया।








गांव में आयोजित इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित ग्रामीणों और बच्चों को मिठाई बांटी और रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के स्नेह, विश्वास और प्रेम का प्रतीक है, जो रिश्तों में मिठास घोलता है और समाज में एकजुटता को बढ़ावा देता है।
ज्ञात हो कि ग्राम कोसा में अतीत में छोटे-छोटे विवादों को लेकर वाद-विवाद होते रहे हैं। हाल ही में थाना प्रभारी मुलमुला द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु बैठक आयोजित की गई थी। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक का यह पहल गांव में आपसी भाईचारे और शांति का संदेश देने का एक सकारात्मक प्रयास माना जा रहा है।