कोविड के गंभीर मरीजों के उपचार की सुविधा वाला पामगढ़ कोविड-19 अस्पताल आज से शुरूअधिकारियों कर्मचारियों और जनसहयोग से बनाया गया है यह अस्पताल कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

कोविड के गंभीर मरीजों के उपचार की सुविधा वाला
पामगढ़ कोविड-19 अस्पताल आज से शुरूअधिकारियों कर्मचारियों और जनसहयोग से बनाया गया है यह अस्पताल कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण
जांजगीर-चांपा कलेक्टर यशवंत कुमार, एसपी पारूल माथुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आज शाम पामगढ़ आईटीआई भवन के नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर का निरिक्षण किया और सेंटर तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए ताकि इसका लाभ क्षेत्र के जरुरतमंद कोविड के मरीजों को मिल सके।
कलेक्टर ने इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि कोविड केयर सेंटर खुलने से पामगढ़ सहित आसपास के गांवों के कोरोना संक्रमितों के उपचार में सहूलियत होगी। यह सेंटर समाजसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सहयोग से तैयार किया गया है। यहां के 150 बेड में से 80 बेड आक्सीजन सुविधा युक्त है। यहां गंभीर मरीजों के उपचार की भी सुविधा होगी। तीन पालियों में डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, स्वच्छता कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। मरीजों के मनोरंजन के लिए टीवी सेट, मॉनिटरिंग के लिए सीसी कैमरा, इसके अलावा पर्याप्त संख्या में कूलर और पंखे की भी व्यवस्था है। निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर सेट भी लगाया गया है। मरीजों से सीधे बातचीत करने के लिए ध्वनि विस्तार यंत्र की व्यवस्था की गई है।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर पामगढ़ डीएम करुण डहरिया सहित स्वास्थ्य पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।