छत्तीसगढ़

जिले के 105 केंद्रों में कोविड टीकाकारण जारी,लोग स्वप्रेरण और उत्साह से लगवा रहे कोविड-19 का टीका

जिले मे अब तक 18 से 44 वर्ष के 32,919 सहित सभी वर्गों केलगभग 3, 00,000 लाख हितग्राहियों को लगा कोविड का पहला टीका
जांजगीर-चांपा 18 मई 2021/
जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पात्र हितग्राहियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए जिले में 105 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 18 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग उत्साह के साथ टीका लगवा रहे हैं।
मंगलवारको जांजगीर के जिला अस्पताल टीकाकरण केंद्र में 46 वर्षीय सुरेश्वरी सिंह, पुनीराम केवट (56), पावर सिंह टेकाम (54), शालिनी बाई चैहान (49), यशोदा सोनी (49), और 45 वर्षीय अर्पणा आर्या ने जिला अस्पताल टीकाकरण केंद्र में उत्साह से कोरोना वायरस का टीका लगवाया। इन्होंने कहा वह खुद से प्रेरित होकर टीका लगवा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा टीका लगने के बाद उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुईऔर अब वह मोहल्ले और नाते रिश्तेदारों को भी वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रेरित करेंगे।
सीएमएचओ डॉ. एसआर बंजारे से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 18 से 44 वर्ष के हितग्राही, हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर और 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 2,98,296 हितग्राहियो को कोरोना से सुरक्षा का प्रथम टीका लग चुका है। निर्धारित अंतराल पूराहोने पर दूसरी खुराक भी लगाई जा रही है। अब तक 53,845 हितग्राहियो को दूसरी खुराक का टीका लग चुका है। टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु के 2,47,730 लोगों को पहली खुराक और 37,099 लोगों को दूसरा टीका लगाया जा चुका है। इसी प्रकार 10,867 हेल्थ वर्कर्स को पहला टीका और 8,963 को कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जा चुका है। फ्रंटलाईन वर्कर्स में 6,780 को पहला टीका और 5879 लोगों को दूसरी खुराक का टीका लगाया गया है। निर्धारित अंतराल पूरा होने पर दूसरी खुराक भी लगाई जा रही है।
सीजीटीका पंजीयन के लिए निकट टीकाकरण केंद्र का करें चयन
राज्य सरकार द्वारा टीकाकरण के लिए हितग्राहियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीजीटीका पोर्टल का शुभारंभ किया गया है जिसमें शेड्यूल की भी सुविधा दी गई है। हितग्राही पंजीयन के साथ ही अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र का चयन कर निर्धारित समय में उपस्थित होकर टीका लगवा सकेंगे जिससे टीकाकरण केंद्रों में लंबी लाईन नहीं लगेगी। अब श्रेणी के अनुसार अलग-अलग वेक्सीन सेंटर नहीं बनाए जाएंगे। चयन किए गए किसी भी टीकाकरण केंद्र में जाकर टीका लगवाने की सुविधा होगी। जिले के सभी सीएससी (चाईस सेंटर) में निःशुल्क पंजीयन सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button