
जिला मजिस्ट्रेट ज़िला जांजगीर चाम्पा के आदेश के परिपालन में एस डी एम जांजगीर श्रीमति मेनका प्रधान के नेतृत्व में तहसीलदार जांजगीर अतुल वैष्णव राजस्व निरीक्षक अशोक साहू राजस्व , नगर पालिका जांजगीर के संयुक्त दल द्वारा जांजगीर नैला नगरीय क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बार बार समझाइश देने के बावजूद राजू किराना स्टोर्स जांजगीर में नियम विरुद्ध सीधे ग्राहकों को सामान बेचे जाते पाए जाने पर कार्यालय जिला मजिस्ट्रेट ज़िला जांजगीर चाम्पा के आदेश के तहत उक्त प्रतिष्ठान सील किया गया। प्राथमिकी सूचना (FIR) भी थाने में दर्ज कराई गई ।