छत्तीसगढ़

गौरव कुमार सिंह होंगे सूरजपुर के नए कलेक्टर युवक को सरेराह थप्पड़ मारने मोबाईल तोड़ने वाले आईएएस रणबीर शर्मा की हुई छुट्टी

संयुक्त सचिव के पद भर भेजे गए मंत्रालय सीएम भूपेश बघेल ने घटना पर जताया था दुख कार्यवाई के दिए थे निर्देश लॉक डाउन के दौरान पर्ची लेकर दवाई लेने व कोविड टेस्ट कराने निकले युवक को थप्पड़ मारना मोबाईल तोड़ना और सुरक्षाकर्मियों से पिटवाना सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा को भारी पड़ गया । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नाराजगी एवं आदेश के बाद राज्य शासन ने उनकी सूरजपुर कलेक्टर के पद से छुट्टी कर दी है । रायपुर जिला पंचायत के सीईओ गौरव कुमार सिंह सूरजपुर जिले के नए कलेक्टर बनाए गए हैं ।वहीं आईएएस रणवीर शर्मा को मंत्रालय में संयुक्त सचिव (प्रतीक्षारत) के पद पर पदस्थ किया गया है। राज्य शासन की इस कार्यवाई के बाद पीड़ित युवक ने शासन का आभार जताया है
यहाँ बताना होगा कि शनिवार को लॉक डाउन का पालन कराने निकले छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा ने पहले एक 22 वर्षीय युवक का मोबाइल लेकर तोड़ दिया फिर खुद ही तमाचे जड़ दिए। मन नहीं भरा तो अपने सुरक्षाकर्मी से युवक को डंडे से मारने को कहा फिर मारो-मारो इस पर एफआईआर करो कहने लगे। कलेक्टर की इस तरह की कार्यवाही के तौर-तरीके को लेकर सूरजपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में आलोचना हो रही थी। आईएएस एसोसिएशन ने भी इस व्यवहार की निंदा की थी। सरकार की छवि भी दांव पर लग गई थी । स्वंय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है।छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है।इस घटना से क्षुब्ध हूँ।मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।सीएम के इस ट्वीट के बाद सामान्य प्रशासन विभाग भी फ़ौरन एक्शन में आ गया। सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा की छुट्टी कर दी गई है । इनकी जगह जिला पंचायत सीईओ गौरव कुमार सिंह सूरजपुर के नए कलेक्टर बनाए गए हैं । रणवीर शर्मा मंत्रालय में संयुक्त सचिव(प्रतीक्षारत) के पद पर पदस्थ किए गए हैं।

बवाल मचने के बाद मांगी थी माफी

इस मामले में बवाल मचने और हर तरफ से सवाल उठने पर घटनाक्रम के कफी देर बाद सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने खुद का बनाया एक वीडियो वायरल किया था । जिसमें वे कह रहे थे कि इस दौर में प्रदेश और देश कोरोना के संक्रमण से गुजर रहा है। मेरा परिवार भी इसकी पीड़ा से गुजर चुका है। मैं स्वयं और मेरे पिता संक्रमित हो चुके हैं। माता अभी भी पॉजिटिव हैं। मेरी मंशा रही है कि लोग इस विपदा से बचे रहें, इसलिए गंभीरता से लॉकडाउन का पालन कराने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान मेरे व्यवहार से किसी को ठेस पहुंची हो तो इसके लिए मैं शर्मिंदा हूं और खेद व्यक्त करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button