
आदर्शथाना मुलमुला क्षेत्र में फर्जी शिकायत कर्ता लोगों का आतंक
जिला जांजगीर चम्पा में थाना मुलमुला अपना विशेष स्थान रखता है ksk nuvyco,पावरग्रिड जैसी प्रदेश ही नहीं अपितु देश व्यापी कंपनिया इसे और भी खास बनाती है इस थाना क्षेत्र में कंपनी के चलते भरी वाहनों की आवाजाही भी भारी मात्रा में होती है जिसके चलते सड़क दुर्घटना ,चक्काजाम की समस्या भी बनी रहती है परंतु थाना मुलमुला ने सभी चौक चौराहों में आम जन सहयोग से सभी चौक ,चौराहों में लाइट ,स्टॉपर ,कैमरा ,लगाकर आज भगत कुआं ,ख़ुटीघाट,बनाहिल चौक कोनारगढ़ मोड ,आरामेटा तिराहा सभी स्थानों यातायात को बेहतर किया है और लोगो की जान बचा रही है ।परंतु इन अच्छे कामों के बाद भी कुछ लोगों को शराब ,गांजा ही दिखता है वो कुछ बोलने से पहले भूल जाते है कि लगभग 400 kg गांजा का नस्तीकरण अकेले मुलमुला से हुआ है वही स्थिति शराब की भी है बदलते सामाजिक स्थिति में पुलिस को जनता की सहयोग की आवश्यकता है न कि असहयोग का।

