एक दौर था उग्र आंदोलन का,अब तीखे बयानों से सियासी चर्चा में है पं राघवेन्द्र पाण्डेय । राजनितिक विश्लेषकों की राय में ….…….

जांजगीर चाम्पा – सरल और सौम्य छवि के समाजसेवी पं राघवेन्द्र पाण्डेय एक दौर में कांग्रेस के फायरब्रांड युवा नेता थे । भाजपा सरकार के खिलाफ जनसरोकार से जुड़े कई उग्र जनआंदोलनों का श्री पाण्डेय ने नेतृत्व किया था । जांजगीर चाम्पा में एक लोकप्रिय नेता के रूप में उनकी अच्छी छवि है । बीते कुछ वर्षों में उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपुर्ण कार्य किये है लोगों के बीच प्रतिष्ठित समाज सेवी के रूप में उनको ख्याति प्राप्त है । कांग्रेसी विचारधारा से जुड़े होने के नाते आम तौर पर भुपेश सरकार की नितियों का समर्थन करते है, लेकिन आजकल प्रशासनिक अधिकारियों के मनमानी रवैय्या से भुपेश सरकार की मंशा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे है ।
राजनितिक विश्लेषकों की राय में ….
प्राशासनिक अधिकारीयों के मनमानी रवैय्या के खिलाफ तीखे बयानों से पं राघवेन्द्र पाण्डेय का कद बढ़ेगा एैसा मानना है राजनितिक विश्लेषकों का उनका कहना है कि जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर मुखर नेता के रूप में एक बार फिर श्री पाण्डेय जांजगीर चाम्पा की राजनिति में अपने आपको स्थापित करने में सफल हो रहे है ।