छत्तीसगढ़

अगर बम्हनीडीह के बीएमओ से आपने कर दिया जवाब तलब तो मिल सकती है एफ आई आर की धमकी

स्थान- सारागांव- बम्हनीडीह जांजगीर चाम्पा

बम्हनीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सारागांव मे दस मई को खुशाल चन्द केशरवनी के द्वारा कोरोना वेक्सिनेशन लगवाने वैक्सीन सेन्टर बी डी एम पहुंचा था उस वक्त खुशाल केशरवानी ने केंद्र मे मैजुद स्वास्थ्य विभाग के स्टाप से पुछा की आज कौन सी कोरोना की वैक्सीन लग रही है तब वहा मौजूद एक स्टाप नर्स ने जवाब दिया की आज तो को वैक्सीन लग रही है तब खुशाल केशरवानी ने पहली डोज लगवा ली और अपने घर चला गया वही स्वास्थ्य विभाग के नियम के तहत जब उसने दुसरी डोल लगवाने के लिये वैक्सीन सेन्टर बी डी एम सारागांव पहुंचा तो उसके कार्ड को देखते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी के द्वारा सुधार दिया जाता है इसके साथ ही खुशाल केशरवानी को लगी कोरोना की वैक्सीन का नाम भी बदल गया जब की उसको पहली डोज के समय कार्ड मे को वैक्सीन लिखा गया था उसे बदल कर कोविसील कर दिया जाता है जब खुशाल केशरवानी ने कार्ड मे लिखे समय व कोरोना की वैक्सीन के नाम को बदलने पर वहा मौजूद नर्स से बात की तो नर्स के द्वारा गलती होने की बात कही गई औ बम्हनीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ हरीश श्रीवास से बात करने की बात कही तब खुशाल केशरवानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ से फोन के माध्यम से संपर्क किया तब बीएमओ ने गलती स्वीकारते हुए खुशाल केशरवानी से बहस करते हुऐ अपने स्टाप से कहने लगा की ऐसा कोई भी बहस करे तो सीधा एफ आई आर दर्ज कराये या फिर मुझे बता कहते हुऐ बहस करने लगे और बम्हनीडीह आने की बात कही और क्या कर लोगो कहते हुए डाक्टर हरीश श्रीवास ने देख लेने की धमकी भरी बात कही है

युवक ने कहा गलती के बाद दे हे एफ आई आर की धमकी

खुशाल चंद केशरवानी ने बताया की उनके द्वारा जब बम्हनीडीह बी एम ओ हरीश श्रीवास से बात की तो उनके द्वारा एफ आई आर की धमकी दि जा रही है जब की इसमे पुरी तरह से स्वास्थ्य विभाग की गलती है से पहले को को वैक्सीन है कर के लगा दिया गया उसके बाद जब दुसरी डोज के लिये संपर्क किया गया तो अपनी गलती छुपाते हुए कोरोना वैक्सीन कार्ड से समय व वैक्सीन का नाम बदल दिया जाता है और उल्टा जब इसका विरोध किया गया तो डाक्टर हरीश श्रीवास के द्वारा मेरे खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की बात कही जा रही है इससे पुरी तरह से समझ आ रहा है की जांजगीर चाम्पा जिले के बम्हनीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पदस्थ डाक्टर हरीश श्रीवास की मनमानी किस तरह से मरीजो पर भारी पड रही है

डाक्टर हरीश की आये दिन सामने आती है सिकायत

बम्हनीडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डाक्टर हरीश श्रीवास इन दिनो काफी सुर्खियों मे बने हुए है चाहे ओ अपने बिगडे बोल की वजह से हो या अपने कार्यालय से बिना छुट्टी के नदारत रहने के मामले की वजह से हो डाक्टर हरीश श्रीवास की सिकायत आये दिन सामने आ रही है लोगो का यह तक आरोप है की हरीश श्रीवास के उपर जिले के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया का हाथ है इसी वजह से डाक्टर हरीश श्रीवास की मनमानी इन दिनो सातो आसमान छु रही है और डाक्टर हरीश श्रीवास के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्यवाही नही हो रही है इसी कारण से उनके बिगडे बोल सामने आ रहे है
बहर हाल खुशाल चंद केशरवानी अध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा जिला जांजगीर चाम्पा के द्वारा अपने लेटर पैड पर इस घटने की शिकायत जिला कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी जांजगीर चाम्पा से की गई है ।अब देखना ये है कि क्या इस मामले में संबंधित बी. एम. ओ हरीश श्रीवास व अन्य पर प्रशाशन कार्यवाही करती है या इस मामले को भी खकनापूर्ती करके रफा दफा कर दिया जाएगा।
वर्जन

आप सारागांव के इंचार्ज से बात कर लो युवक के द्वारा बतमिजी करने पर कहा गया स्टाप के द्वारा गलती हुई है जिसे सुधार करने को कहा गया है

हरीश श्रीवास बीएमओ सी एच सी बम्हनीडीह

वर्जन

मेरे को पहले तो को वैक्सीन है कह कर कोविडसील लगा दिया गया जब मै स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही होने की बात डाक्टर हरीश श्रीवास से कही तो मुझको धमकी देते हुए मेरे खिलाफ एफ आई आर करने की बात कही जा रही इसके साथ ही बम्हनीडीह आव तुम्हे देख लेता हूँ कहा जा रहा है

खुशाल चंद केशरवानी सिकायत कर्ता व अध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा जांजगीर चाम्पा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button