छत्तीसगढ़

गुम इंसान का मामला हत्या में तबदील।

मालखरौदा थाना में 30अप्रैल को दर्ज एक गुम इंसान का मामला अब हत्या में बदल गया है पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है।
मामले में पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने खुलासा करते हुऐ बताया की अड़भार के देवागंन मोहल्ला के ठाकेन्द्र देवागंन पिता शिवदयाल उम्र 20 के गुम होने की सूचना पर मालखरौदा थाना में अपराध दर्ज कर मामले में छानबीन कि गई , पता साजी के करते हुऐ गुम इंसान के मामले में संदेही अजय देवागंन से बारीकी से पुछताछ की गई ,मामले के संदेही ने बताया की गुम इंसान आरोपी के परिवार को लगातार परेशान कर रहा था, जिसके कारण उसने गुम इंसान की गला घोटकर हत्या की तथा लाश को डी.बी पावर प्लांट के मजदुर यार्ड में फेककर शव को ऊपर से राखड से दबा दिया। जिसे कार्यपालिका दण्डाधिकारी की अनुमति से राखड हटाया गया एवं मौके पर ही शव का पोस्ट मार्टम कर शव परिजन को सौप दिया गया, मालखरौदा थाने में मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button