छत्तीसगढ़

खाद-बीज प्राप्त करने में किसानों को कोई समस्या नही होनी चाहिए – कलेक्टर शुक्ला कृषि और उनके अनुषांगिक विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक

जांजगीर-चांपा
कृषकों को उनकी जरूरतों के मुताबिक खाद और बीज समय पर उपलब्ध हो, किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो यह सुनिश्चित किया जाए ।
नव पदस्थ कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कृषि एवं उसके अनुषांगिक विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में उक्ताशय के निर्देश दिए।
उन्होंने शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसानों को खाद बीज वितरण का कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि किसानों को खाद बीज प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए।
कलेक्टर ने जिला विपणन अधिकारी से कहा कि जिले में खाद कंपनी के आने वाले रेक पर रसायनिक खाद का 70ः30 के अनुपात में सहकारी एवं निजी क्षेत्र में प्रदाय किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने उद्यान, पशुपालन एवं मछलीपालन विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं के तहत पात्र किसानो चयन कर उन्हें शीघ्र लाभांवित करे।
बैठक में अधिकारियों ने अवगत कराया कि सहकारी समिति मे खाद का 47250 मे. टन के लक्ष्य के विरूद्ध 10135 मे. टन (21 प्रतिशत) रसायनिक खाद एवं 72402 क्वि. बीज वितरण लक्ष्य के विरूद्ध 65674 क्विटल (91 प्रतिशत) का भण्डारण किया जा चुका है। खाद एवं बीज का वितरण किसानो को किया जा रहा है। वर्ष 2021-22 मे किसानों को अबतक 60.96 करोड़ रूपये का ऋण वितरण किया जा चुका है। गोधन न्याय योजना के तहत उत्पादित 375 क्विटल वर्मीकम्पोस्ट खाद का वितरण किसानों किया जा चुका है।
जिले के सभी 196 सहकारी समितियो में लक्ष्य के विरूद्ध खाद का ( 21 प्रतिशत ) एवं बीज का (91 प्रतिशत) भण्डारण कार्य पूर्ण हो चुका है। खाद का 47250 मे. टन के लक्ष्य के विरूद्ध 23000 मे. टन रसायनिक खाद का भण्डारण किया गया है। जिसमे 10135 मे. टन रसायनिक खाद किसानो को वितरण के लिए जिले के सहकारी समितियों में भण्डारण किया गया है।
जिले में खरीफ 2021 में 2,58,000 हेक्टेयर में खेती का प्रस्तावित लक्ष्य है। जिसमे 2,45,530 हेक्टेयर में अनाज, 7,640 हेक्टेयर में दलहल, 1,960 हेक्टेयर में तिलहन एवं 2,870 हेक्टेयर में अन्य फसलो की खेती होगी। जिले को खरीफ 2021 में खाद का 82,600 मे. टन के लक्ष्य के विरूद्ध 35,500 मे. टन जिसमे 23000 मे. टन सहकारी क्षेत्र एवं 12,500 मे. टन नीजी क्षेत्रों में (43 प्रतिशत) रसायनिक खाद एवं 1,38,654 क्विटल बीज वितरण लक्ष्य के विरूद्ध 11,542 क्विंटल (80 प्रतिशत) बीज का भण्डारण किया गया है। खाद एवं बीज का वितरण कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 57179 किसानो का अबतक बीमा किया गया है।
बैठक में उप संचालक कृषि, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, उप पंजीयक सहकारी समिति, जिला विपणन अधिकारी, उद्यान, पशुपालन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button