छत्तीसगढ़

ऐसा क्या है एक खाद्य निरिक्षक के पद मे।

छ.ग.शासन द्वारा 18 मार्च को खाद्य निरिक्षकों को खाद्य अधिकारी के पद पर पदोन्नती कर 31 मार्च को नवीन पदस्थापना आदेश जारी कर एकपक्षीय कार्यमुक्त कर कार्य भार ग्रहण करने का आदेश करने के बाद भी कुछ सहायक खाद्य अधिकारी अपने पुराने पद खाद्य निरिक्षक वाले जिले में ही अंगद के पैर की तरह जमे है। उक्त आदेश में शासन का स्पष्ट आदेश है कि खाद्य निरिक्षक से सहायक खाद्य अधिकारी बने अधिकारियों को तत्काल नवीन पदस्थापना जिले में पद भार ग्रहण करना है तथा उनका वेतन भी नवीन पदस्थापना स्थल से ही आहरण किया जाऐ। जांजगीर चाम्पा जिले में भी एक खाद्य निरिक्षक से सहायक खाद्य अधिकारी बने कमल अग्रवाल अभी तक अपने पुराने पद बने हुऐ है और अधिकारी भी उनको कार्यमुक्त नहीं कर रहे है जबकि आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि इन अधिकारियों पर एकपक्षीक कार्यमुक्त किया जाता है और नवीन पदस्थापना ग्रहण करना है तथा उनका वेतन भी वही से भी आहरण भी होगा , इसके बावजुद भी किस अधिकारी की सह पर कमल अग्रवाल अंगद के पैर की तरह जिले में जमे है और किसके आदेश से उनका वेतन आहरण किया जा रहा है। और वो कौन अधिकारी है जिसको शासन के आदेश की भी परवाह नहीं है, तथा कमल अग्रवाल को एक खाद्य निरिक्षक के पद पर ऐसा क्या मोह है कि सहायक खाद्य अधिकारी के पद पर पदौन्नत होने के बाद भी अपने पुराने पद छोडे नही छुटता,

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button