छत्तीसगढ़

अंधे कत्ल की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझाया गिरप्तारी आरोपी कमलेश कुमार केवट पिता कृष्ण कुमार केवट उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम नगारिडिह थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा

मामला का संक्षिप्त का वितरण इस प्रकार है कि दिनांक 26/06/ 2021 को 11:00 बजे सूचना मिली एक अज्ञात महिला का शव हसदेव नदी सिलादेही पानी पाईप लाइन के पास कमर से नीचे रेत में दबा हुआ एवं कमर से सिर तक नग्न अवस्था में सिर व कमर में चोट के निशान है जिसकी सूचना पर मार्ग क्र, 19/2021 धारा 174 जा,फौ ,कायम कर अज्ञात महिला के शव का पंचनामा कार्यवाही किया गया एवं शाम को शव पीएम हेतु सी एच सी बम्हनीडिह खाना किया गया दिनांक 27/06/2021 के प्राप्त कसडोल थाना के ग्राम मालदा निवासी रामनाथ प्रजापति एवं गणेश प्रजापति दवारा संपर्क कर बताया गया कि उनकी मा सुखमती कुम्हार दिनांक 17/06/2021 से मालदा घर से लापता है एवं घर से जेवरात एवं रुपए गायब है जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट थाना कसडोल में किए है कि अज्ञात महिला के शव की पहचान रामनाथ प्रजापति एवं गणेश प्रजापति से कराई गई जिन्होंने शव के शरीर की बनावट आकृति दोनों हाथ पैर में गोदना के निशान हाथ की अंगूठी एवं मुंह के दांत को छूकर अपनी मां सुख्मती कुम्हार उम्र 62 वर्ष निवासी मालदा का होना पहचान किए दौरान मार्ग जांच के रामनाथ प्रजापति एवं गणेश प्रजापति ने अपनी मां का बहनोई रामनारायण कुम्हार निवासी नगरिडिह के ऊपर शंका जाहिर किए पी,एम,उपरांत डॉक्टर टूवार शार्ट पी,एम,रिपोर्ट में मृतिका कि मृत्यु धारदार हथियार से गम्भीर चोट आने से मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किए जो अपराध धारा 302,201, भादवि का धटित करना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया धटना के बारे में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया को अवगत कराया गया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया पारुल माथुर (भापुसे) जिला जांजगीर चांपा तथा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा एवं अनु,अधि, महोदय चंद्रपुर के मार्गदर्शन मामले के संदेही रामनारायण कुम्हार निवासी नगरिडिह के सुकनत मैं जाकर पता किया जो सुखनत मैं नहीं मिला संदेही पता तलाश में था ना कसडोल से संपर्क करने पर बताएं की रितिका के मोबाइल में दिनांक 17/06/2021 के 11,36 बजे मोबाइल नंबर 9321165476 के धारक कमलेश कुमार केवट निवासी नगरिडिह टूवार संपर्क किया गया है जिस पर कमलेश कुमार केवट से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताएं कि गांव के रामनारायण कुम्हार के साथ अच्छी दोस्ती है रामनारायण कुमार के पत्नी उसे छोड़कर चली गई है उसकी सास सुख्मति कुम्हार के पास पत्नी का जेवर है जो मांगने पर नहीं देती है दिनांक 17/06/ 2021 के शाम को रामनारायण घर आया और बोला कि उसकी सास जेवर नहीं दे रही है घर में अकेली है उसको खत्म करना है तब हम दोनों पड़ोसी से उसकी मोटरसाइकल क्रमांक CG 11AD 4286 को इलाज के बहाने मांग कर ग्राम मालदा सुखमति कुम्हार के घर गए और पीछे के दीवाल से फांदकर घर अंदर जाकर रामनारायण ने सुखमति कुम्हार को टांगिया से मारा एवं हम दोनों ही अलमारी में रखे पैसा और जेवर को निकाल कर रख लिया सूखमती कुम्हार को मोटरसाइकल बीच में बैठा कर सिलादेही हसदेव नदी के रेत में गाड़ दिया और उसके पहने हुए साड़ी कपड़ा को निकालकर नदी में फेंक दिया उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है पकड़ने में सफलता हासिल हुई रात्रि में सुखमति कुम्हार की हत्या कर सबको हसदेव नदी सिलादेही की रेत में गाड़ना बताएं जिस पर से विधिवत कार्यवाही कर आरोपी कमलेश कुमार केवट पीता कृष्ण कुमार केवट उम्र 22 वर्ष साकीन नगरिडिह थाना शिवरीनारायण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई

कारवाही में थाना प्रभारी उप, नि,मो तारिक हरीश, सउनि आर, एस मरावी,प्र,आर,49 किशोर दीवान ,आर ,841 राजेश कौशिक आर, 922 जनकराम कश्यप एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button