जिले में 4 ऐसे नाम जिनसे डरते हैं बड़े बड़े शराब माफिया अब शराब माफियो की खैर नहीं

जिला जांजगीर-चाम्पा मे भारी मात्रा मे अवैध महुआ शराब व महुआ लाहन के विरुद्ध बहुत बडी कार्यवाही से शराब माफ़ियाओ थर्राया
कलेक्टर जांजगीर जितेंद्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार व नव पदस्थ सहायक आयुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी के विशेष मार्गदर्शन में आज दिनांक 29-06-2021 को जिला-जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध बहुत बडी कार्यवाही से शराब माफ़ियाओ मे दहशत
ये है वो तीन नाम जिनसे नाम से काँपते हैं शराब माफिया
1 दिलीप कुमार प्रजापति
2 गौरव दुबे
3 महेश राठौर
4 छबि रजत पटेल
1) वृत्त पामगढ के ग्राम सबरिया डेरा कमरीद से 390 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) का दो प्रकरण कायम किया गया।
साथ ही 8000kg महुआ लाहन का मौके पर ही उपयुक्त तरीके से नष्टीकरण करते हुए 34(1)च का प्रकरण कायम किया गया।
2) वृत्त शिवरीनारायण के ग्राम सबरिया डेरा लोहर्सी से 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक गौरव दुबे व महेश राठौर,
वृत्त आरक्षकों जयशंकर कमलेश, गौरव स्वर्णकार, नगर सैनिक दिलीप राठौर, प्रवीण तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।