छत्तीसगढ़

विधानसभा अध्यक्ष डां महंत के करीबी मनहरण के मामले में आर-पार के मुड में समर्थक और विरोधी ।

सक्ति – पुर्व विधायक सरोजा राठौर के पति तथा सक्ति विधानसभा से कांग्रेस के दो बार प्रत्यासी रहे मनहरण राठौर को छत्तीसगढ़ के भुपेश सरकार में निगम मंडल में लालबत्ती मिलने की चर्चाओं के बीच समर्थकों और विरोधियों में घमासान मच रहा है मनहरण राठौर सक्ति विधायक और छत्तीसगढ विधानसभा के अध्यक्ष डां चरणदास महंत के करीबी माने जाते है राठौर को सरकार में कोई बड़ा मिलने की समर्थकों को आस है वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी और कई बार के सरपंच रहे साधेश्वर गबेल का कहना है कि अगर मनहरण राठौर को राठौर को सरकार में बड़ा पद मिलता है तो भविष्य की राजनिति के लिये विचार करना पड़ेगा शोसल मिडिया में साधेश्वर गबेल के वायरल बयान और अन्य लोगों द्वारा विरोध करने पर बनी एक खबर चर्चा में है इसी बीच मनहरण राठौर समर्थक और सक्ति सरपंच संघ के अध्यक्ष डमरूधर साहू ने बताया कि मनहरण राठौर क्षेत्र के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं राजनैतिक विरोधियों के द्वारा उन्हें रोकने के लिए कई हथकंडे अपनाए गए हैं। बदनाम करने की नियत से बेबुनियाद खबर पोर्टल के माध्यम से चलाई जा रही है।
जबकि साधेश्वर गबेल का कहना है कि सकरेली कला ऐसे ग्राम है जहां से डॉक्टर महंत जी भी चुनाव नहीं जीत सके वहां के कट्टर भाजपाई सरपंच श्री डमरू धर साहू जी श्री मनहरण राठौर जी का पक्ष रख रहे हैं इसी में सारांश छुपा हुआ है ।

हम खुला विरोध दर्ज करा रहे है – गबेल

अभी मनहरण राठौर के बारे में सोशल मीडिया पर सरकार में पद मिल रहा है चल रहा है जिसका विरोध खूब है बशर्ते डॉक्टर महंत जी के चलते मायूस होकर अप्रत्यक्ष रूप से विरोध दर्ज करा रहे हैं हम खुला विरोध दर्ज करा रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button