मनोरंजन

अरिजीत सिंह ने सोनू सूद की पहली निर्देशित फिल्म ‘फतेह’ के लिए देशभक्ति का गीत गाया

मुंबई,

 बॉलीवुड के जानेमाने गायक अरिजीत सिंह ने सोनू सूद की पहली निर्देशित फिल्म 'फतेह' के लिये देशभक्ति गीत गाया है। अरिजीत सिंह ने एक बार फिर धमाल मचा दिया है। अरजीत सिंह ने सोनू सूद की पहली निर्देशित फिल्म 'फतेह' के लिए देशभक्ति गीत 'फतेह कर फतेह' गाया है। यह गीत मनदीप खुराना द्वारा लिखित और हारून-गेविन द्वारा रचित है।

सोनू सूद ने कहा, अरिजीत सिंह की भावनाओं को जगाने की क्षमता बेजोड़ है। 'फ़तेह कर फ़तेह' एक ऐसा गाना है जो पूरी फ़िल्म की मूल भावना को दर्शाता है। मुझे लगता है कि पूरा देश इस बात से सहमत होगा। शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद और ज़ी स्टूडियो के उमेश केआर बंसल द्वारा निर्मित फतेह साहस, और साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई की एक रोमांचक कहानी है। सोनू सूद के साथ फिल्म फतेह में जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और दिग्गज नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार शामिल हैं।यह फिल्म 10 जनवरी, 2025 को रिलीज़ होगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button