
जांजगीर-चाम्पा:- वैसे तो अपनी फरियाद एक पंच से लेकर राष्ट्रपति तक करने के लिऐ रोज सैकडों लोग पहुँचते है पर उनकी फरियाद को अपनत्व भाव से सुनने वाले शायद ही कोई मिलता है। लेकिन अब ऐसा नही है जांजगीर चाम्पा के नए पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर आम जनता की समस्याओ को अपने आँफिस में तो अपनत्व भाव से सुनते ही है आँफिस के बाहर भी सुनते है, ऐसा ही नजारा सोमवार को उनके आँफिस के बाहर देखने को मिला जब वे लंच करने घर जा रहे थे तो देखा की आँफिस के बाहर महिला पुरुष की भीड देख कर वे वहीं लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे, उनकी इस कार्यशैली को आम जनता ने काफी पंसद कर कहा की पुलिस अधीक्षक ऐसे ही होने चाहिऐ जो आम जनता की बातों को पुरे मन से सुनते है।