छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़-जशपुर पुलिस ने पकड़े अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के दो आरोपी

जशपुर।

जशपुर पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. ये दोनों आरोपी ओडिशा के रहने वाले हैं और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जशपुर जिले में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे. जानकारी के अनुसार, 13-14 दिसंबर 2024 की रात कांसाबेल थाना की स.उ.नि. नीता कुर्रे और उनकी टीम द्वारा चेक गश्त के दौरान एक संदिग्ध वाहन स्वीफ्ट (क्र. ओ.आर. 14 आर 7305) को देखा गया.

चालक ने पूछताछ के दौरान वाहन नहीं रोका और तेज गति से वाहन को भगाने की कोशिश की. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्ध वाहन का पीछा किया, जिसके बाद वाहन चालक ने उसे रोड से नीचे उतार दिया और फरार हो गया. वाहन की तलाशी में 03 टायर, 01 मोबाइल, गैस कटर, चक्का पाना, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य औजार बरामद हुए. वहीं 17 दिसंबर 2024 को स्थानीय निवासी आकाश यादव, रितेष गुप्ता और पुटलोरी मालकोण्डये ने थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 13-14 दिसंबर की रात उनके पिकअप वाहन से स्टेपनी चोरी हो गई थी. पुलिस ने जब जब्त की गई स्टेपनी को दिखाया, तो चोरी की पुष्टि हो गई. एसपी शशि मोहन सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें सायबर सेल को भी शामिल किया गया. कुछ घंटों में ही पुलिस ने आरोपियों मो. कमरूद्दीन हुसैन (28 वर्ष) और मो. करीम हुसैन (26 वर्ष) को कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इनकी मदद से अन्य दो आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button