छत्तीसगढ़
आज जिला जांजगीर-चाम्पा के आबकारी वृत्त शिवरीनारायण में देशी मदिरा दुकान नवागढ में मिलावट का प्रकरण कायम किया गया। देशी मदिरा प्लेन पाव की तेजी जांच करने पर मानक दर से भिन्न तेजी प्राप्त हुआ।

जिसे मौके पर सीलबंद कर कब्जे आबकारी लिया गया। मदिरा दुकान की तलाशी लेने पर खाली शीशी व साबुत ढक्कन भी जब्त किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर कर्मचारियों ने पानी मिलावट करना स्वीकार किया जिस पर आबकारी अधिनियम की धारा संशोधित 38(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर मदिरा दुकान में कार्यरत समस्त कर्मचारी को सेवा से पृथक कर ब्लैक लिस्टिंग की कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाई मे आबकारी उपनिरीक्षक गौरव दुबे, महेश राठौर, सुरेश कौशिल, घनश्याम प्रधान व आरक्षक रमन लाल नेमी, जयशंकर कमलेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।