
खनिज विभाग की कार्यवाही
आज दिनांक 30/01/2022 दिन रविवार को सुबह जिला खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा बलौदा-पंतोरा क्षेत्र मे खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की सघन जांच किया गया।
जांच में कुल 12 वाहन ट्रेक्टर खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाया गया।
सभी खनिजमय वाहनो को जप्त कर 10 वाहनों को पुलिस थाना बलौदा मे व 02 वाहनों को पंतोरा उप-थाना मे पुलिस अभिरक्षा मे सुरक्षार्थ रखा गया है।
वाहन मालिकों के विरूद्ध खान एवं खनिज(विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 एवं छत्तीसगढ़ गौण नियम 2015 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।