छत्तीसगढ़
संभाग स्तरीय उड़नदस्ता व जिला स्तरीय आबकारी टीम की बड़ी कार्यवाही

जिला जांजगीर-चांपा मे अवैध महुआ शराब के विरुद्ध कार्रवाई
1.जप्त मदिरा व महुआ लाहन- 66 बल्क लीटर महुआ शराब व 415kg महुआ लाहन
- धारा 34(2) के कुल 05 प्रकरण।
- कुल कायम प्रकरण=05।
सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर के द्वारा दी गई निर्देश के निर्देशानुसार उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता रायपुर एस. एल. पवार, उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर जी.के. भगत, सहायक आयुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता दुर्ग यदुनंदन राठौर, व सहायक आयुक्त आबकारी जिला जांजगीर-चांपा आशीष कोसम के नेतृत्व मे गठित दल द्वारा जिला जांजगीर-चाम्पा के ग्राम जमगहन, चारपारा, कुरदा से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कुल 05 प्रकरण कायम कर अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपियों को जेल दाखिल की कार्यवाही भी की गई, इस प्रकार कुल 05 प्रकरण कायम किया गया।
उक्त दल मे *जिला दल के श्री छबि लाल पटेल, व *आबकारी उपनिरीक्षक संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर श्री कुमार अभिषेक* व *जिला दल के श्री गौरव दुबे, श्री सुरेश कौशिल,श्री घनश्याम प्रधान, व मनोज राठौर* व आबकारी आरक्षकगण का महत्वपूर्ण योगदान रहा।