छत्तीसगढ़

रात्रि घर घुसकर युवती से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी चढ़ा अड़भार पुलिस के हत्थे अड़भार चौकी प्रभारी नवीन पटेल और उनकी टीम की कार्यवाही

रात्रि घर घुसकर युवती से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी चढ़ा अड़भार पुलिस के हत्थे

दिनांक 16.05.2022 को प्रार्थिया चौकी अडभार थाना मालखरौदा में रिपोर्ट दर्ज करायी कि आरोपी शिव शंकर रात्रे दिनांक 14.05.2022 के रात्रि घर घुसकर हाथ बांह पकड़कर जोर जबरदस्ती करते हुए छेड़खानी करने लगा कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अप. क्र. 120/22 धारा 457, 354 भादवि कायम किया गया। प्रकरण की गंभीरता एवं महिला संबंधी अपराध का होन पाये जाने स आरोपी शिवशंकर रात्रे के पतासाजी हेतु सायबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर चौकी अड़भार पुलिस द्वारा विषेश टीम तैयार किया गया।सायबर सेल से प्राप्त तकनीकी सूचना के आधार पर दिनांक 17.05.2022 को आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। आरोपी शिव शंकर रात्रे उम्र 24 वर्ष निवासी बुन्देली चौकी अड़भार द्वारा घटना स्वीकार करने तथा आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 17.05.2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया।

         उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी *उप निरीक्षक नवीन पटेल, प्रआर पुष्पेंद्र कुमार आर जोगेश राठौर, उमेश साहू, सेतराम पटेल, राजेश धिरहे, रामकुमार यादव, उमेश सिदार एवं सायबर टीम* का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button