
सड़क पर अचेतावस्था में पड़े हुए दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अपनी वाहन में पहुंचाया हास्पिटल
एसडीएम जांजगीर श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू आज शाम छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी निमोरा रायपुर से प्रशिक्षण उपरांत वापस जांजगीर आते समय तरौद मोड़ के पास सड़क पर अचेतावस्था में पड़े हुए व्यक्ति को अपनी वाहन में जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। घायल व्यक्ति वार्ड नंबर 6 बी.डी. महंत उप नगर जांजगीर निवासी राजेश कुमार राठौर पिता बैरिस्टर प्रसाद राठौर थे जिसे एसडीएम मैडम के द्वारा अपने ड्राइवर निलेश एवं अमित की सहायता से जिला चिकित्सालय जांजगीर में उपचारार्थ भर्ती कराया गया।