छत्तीसगढ़

अभिभावक सम्मेलन में बताया गया ‘पढ़ाई के कोने’ का महत्व हसदेव के हीरोज ने दी मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी

IMG 20230924 WA0006 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

अभिभावक सम्मेलन में बताया गया ‘पढ़ाई के कोने’ का महत्व

हसदेव के हीरोज ने दी मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी

जांजगीर-चांपा कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में सेजेस क्र 1 जांजगीर में अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें ‘पढ़ाई का कोना’ एवं ‘आज क्या सीखा” विषय पर चर्चा हुई। सम्मेलन का आयोजन युवोदय हसदेव के हीरो के डिस्ट्रिक रिसोर्स ग्रुप के सदस्य एनसीसी अधिकारी दिनेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उन्होंने पालकों को बताया बच्चों को घर में पढ़ाई का उचित माहौल देना आवश्यक है। इसके लिए उन्हें घर में ऐसी जगह दें जहाँ बच्चे का मन पढ़ाई में लगे। साथ ही बच्चों से प्रतिदिन उनकी प्रगति के बारे में जानकारी लें। सही समय पर गृह कार्य कराने के साथ नोटबुक की भी जांच करें। शिक्षा में गुणवत्ता लाने शिक्षकों, विद्यार्थियों के साथ पालकों का भी योगदान जरूरी है। व्याख्याता रेखा तिवारी ने स्मरण शक्ति बढ़ाने उपाय बताए। व्याख्याता सुम्मी पांडेय द्वारा बच्चों एवं पालकों के मध्य भावात्मक संबंध बनाने प्रेरित किया गया। हसदेव के हीरो के वालंटियर विशाल सिदार ने मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी अभिभावकों को दी। पालकों ने भी अपने विचार रखने के साथ आवश्यक सुझाव भी दिए। कक्षा शिक्षकों ने बच्चों के रिपोर्ट भी पालकों को दिए। इस दौरान हसदेव के हीरो के वालंटियर के साथ विद्यालय के शिक्षक सरिता निराला, आस्था सिंह, रेणुका जैन, सीमा टोप्पो, नीलम किस्पोट्टा, व्ही अंतरा, संगीता, अमन गोयल उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button