मध्य प्रदेश

यौन शोषण मामले में कलेक्टर का एक्शन, तहसीलदार को भू अभिलेख कार्यालय में किया अटैच

ग्वालियर

जिले में पदस्थ तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान को भू अभिलेख कार्यालय में अटैच कर दिया है। महिला को शादी का झांसा देकर यौन शोषण की शिकायत पर कलेक्टर रुचिका चौहान ने यह कार्रवाई की है, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान भितरवार में पदस्थ थे, ग्वालियर की महिला ने आरोप लगाया है कि वह तहसीलदार शत्रुघ्न की पत्नी है इसके अलावा उसकी तीन और पत्नियां भी है। कारनामे उजागर होने के बाद महिला ने तहसीलदार के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत कलेक्टर-एसपी से की। 34 साल की महिला का आरोप है कि 2006 में उसके पति का देहांत के बाद 2008 में उनसे मुलाकात हुई थी। 2010 में तहसीलदार ने मंदिर में शादी की और 17 साल से यौन शोषण किया। इस दौरान 2014 में उसने शत्रुघ्न के बेटे को भी जन्म दिया। शिकायत में यह भी बताया कि तहसीलदार ने पोस्टिंग वाली जगह पर हमेशा साथ रखा। इस दौरान अपने दोस्त से भी जबरन शारीरिक संबंध बनवाएं। महिला का आरोप है कि तहसीलदार बनने से पहले वह रेत माफिया था। यही वजह है कि शिकायत के बाद उसके लोग धमकी भी दे रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button