छत्तीसगढ़

सीएमओ चंदन शर्मा की मुख्यमंत्री से हुई शिकायत सीएम ने कहा-जल्द होगी कार्रवाई

सीएमओ चंदन शर्मा की मुख्यमंत्री से हुई शिकायत, सीएम ने कहा-जल्द होगी कार्रवाई

जांजगीर-चांपा। नगरपालिका जांजगीर नैला के सीएमओ चंदन शर्मा की शिकायत सर्किट हाउस जांजगीर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से हुई। शिकायत में सीएमओ की लापरवाही से शासन को लाखों रुपए के राजस्व की हानि होने और लोगों के यहां से पलायन करने का जिक्र है। इस पर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि सर्किट हाउस जांजगीर में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान नगरपालिका जांजगीर नैला के सीएमओ चंदन शर्मा के संबंधित सवाल किया गया। मुख्यमंत्री से यह भी पूछा गया कि ऐसे लापरवाह अफसर के खिलाफ आखिर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। सीएमओ पर आरोप है कि भवन निर्माण की अनुमति महज अपने चहेतों को ही दे रहे हैं, जबकि आम लोगों को भवन निर्माण की अनुमति समस्त दस्तावेज होने के बावजूद नहीं दी जाती। इसके चलते लोग यहां से पलायन करने मजबूर हैं। इस पूरे मामले में दस्तावेजों के साथ सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button