रेत का अवैध खनन व परिवहन करने के मामले में खनिज उड़नदस्ता की ताबड़तोड़ कार्रवाई, आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों पर हुई कार्रवाई

जांजगीर चांपा। जिला खनिज उड़नदस्ता दल जांजगीर द्वारा जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न क्षेत्रो मे खनिजो के अवैध परिवहन कर रहे वाहनों पर कार्यवाही की गयी है । बलौदा के केराकछार से खनिज रेत के 05 ट्रेक्टर वाहन एवं 01 टिप्पर वाहन को जब्त कर पन्तोरा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। ठीक उसी प्रकार अकलतरा क्षेत्र से खनिज निम्न श्रेणी चुना पत्थर के 01 ट्रेलर को जब्त कर थाना अकलतरा में सुरक्षार्थ रखा गया है। खनिज निम्न श्रेणी चुना पत्थर के 03 ट्रैक्टर वाहनों को जप्त कर पुलिस लाइन जांजगीर में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। सभी वाहनों के विरुद्ध छत्तीसगढ गौण खनिज नियम 2015 ,खान एवं खनिज( विकास एवं विनियमन ) अधिनियम 1957 के तहत कार्यवाही की गयी है। इस कार्यवाही में आदित्य मानकर (खनि निरीक्षक जांजगीर), पी.डी.जाडे (प्रभारी खनि निरीक्षक जांजगीर), एमआर वर्मा खनिज सिपाही, सावंत सूर्यवंशी आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।