छत्तीसगढ़
करनौद धान खरीदी केंद्र में किसानों के खून पसीने की कमाई में डाका, प्रति तौल एक किलो तक अधिक धान लेने का मामला, शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई










जांजगीर-चांपा। धान खरीदी केन्द्रों में किसानों के खून पसीने की कमाई को लुटने कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है। जिले के करनौद खरीदी केंद्र में भी किसानों से प्रति तौल डेढ़ किलो तक अधिक धान लिया जा रहा है। इससे समझा जा सकता है कि खरीदी केंद्र प्रभारी जहां मालामाल हो रहा है तो वहीं किसानों को अपने साल भर की कमाई का भी उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। इस पूरे मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई है, लेकिन अब तक करनौद खरीदी केंद्र प्रभारी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।