छत्तीसगढ़
चंद्रपुर : श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं मां चंद्रहासिनी मंदिर सार्वजनिक न्यास द्वारा संचालित “चंद्रहासिनी विद्यापीठ” विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

चंद्रपुर : श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं मां चंद्रहासिनी मंदिर सार्वजनिक न्यास द्वारा संचालित “चंद्रहासिनी विद्यापीठ” विद्यालय परिसर में एक दिवसी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमे बालाजी मेट्रो के ई.एन.टी (नाक, कान,गला) विशेषज्ञ- डॉ. रंजीत कुमार लाल जी, नेत्र रोग विशेषज्ञ – डॉ. प्रभात पटेल और बच्चों के विशेषज्ञ – डॉ. देबेंद्र दुबे का आगमन हुआ। स्कुल के बच्चों एवं अभिभावक गणों ने भी भाग लिया और इस शिविर का लाभ उठाया। कोषाध्यक्ष अजीत पाण्डेय ने इस सफल शिविर के आयोजन को बालाजी मेट्रो एवं डॉ प्रभात पटेल एवं सभी साथी डॉ का धन्यवाद कहा।
