छत्तीसगढ़

एक ओर पटवारी ऑनलाइन काम का बहिष्कार कर रहे तो वही ये जिला कोरबा रामपुर की यह पटवारी मोटी रकम कमाई के चक्कर में एस डी एम ने किया निलंबित

कोरबा : रामपुर विधानसभा 20 जिला कोरबा अंतर्गत ग्राम रामपुर में पदस्थ हल्का पटवारी ममता सिंह के द्वारा गिरदावरी कार्य में धान कोचियों से साठ गांठ कर टिकरा जमीन पर धान का गिरदावरी कर दिया गया है। जैसा की सबको पता है एक ओर प्रदेश के पटवारी ऑनलाइन काम का बहिष्कार कर रहे तो वही ये पटवारी मोटी रकम लेकर फ़सल की अवैध प्रविष्टि कर रही है।
जबकि मौके पर धान का फसल लिया ही नहीं गया है । ग्राम रामपुर में खसरा नंबर 751/3 , 840 , 848 ,844, 867 , 820 , 526/1 कुल रकबा 5.7 हेक्टेयर में किया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में भी इस पटवारी के द्वारा धान कोचियों से मिलकर इस प्रकार का कृत्य किया गया है। एक तरफ शासन की योजनाओं का बहिष्कार यह कहते हुए किया जा रहा है कि पटवारी संघ की ओर से ऑनलाइन काम बंद है वहीं दूसरी तरफ मोटी रकम ले कर मनमाफीक अवैध फसल प्रविष्टि कर शासन प्रसाशन को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। लोग पटवारी संबंधी ऑनलाइन के अन्य कामो को लेकर भटक रहे है तो ये पटवारी खुलकर नियम कयदों की धज्जिया उड़ाते हुए बिना फ़सल के ही रकबे को गिरदावरी मे दर्ज कर रही है। ऐसे मे उच्च अधिकारियो को सचेत होकर उक्त पटवारी द्वारा दर्ज फर्जी गिरदावरी की पर जाँच की जानी चाहिए।

img 20250124 wa00138792349388215454611 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd
screenshot 2025 01 24 18 35 31 57 439a3fec0400f8974d35eed09a31f9146956616957987575629 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd
img 20250124 wa00127630333913063279977 Console Corptech Pradakshina Consulting Pvt Ltd

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button