छत्तीसगढ़

चुनाव से ठीक पहले सक्ति एसपी सुश्री अंकिता शर्मा ने किया डभरा व चंद्रपुर थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर थाना प्रभारियों को दिए चुनाव संबंधी दिशा-निर्देश कहा निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराए नगरीय निकाय चुनाव

चंद्रपुर:— दिनांक 24.01.2025 को सुश्री अंकिता शर्मा (मापुसे) पुलिस अधीक्षक सक्ती द्वारा थाना डभरा एवं थाना चन्द्रपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वर्ष 2025 के नये रजिस्टर सधारित करने, निगरानी, गुण्डा, माफी बदमाशों की नियमित रुप से चेकिंग करने, बीट सिस्टम संधारित करने, ग्राम अपराध पुस्तिका में वार्षिक टीप दर्ज करने, थाना में लबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने, आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अधिक से अधिक किये जाने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। थाना चन्द्रपुर अतर्गत नामांकन स्थल का भी निरीक्षण कर नामांकन के दौरान पुलिस बल व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान श्री सुमित गुप्ता (रापुसे) अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चन्द्रपुर (डभरा) उपस्थित रहे। |

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button