राष्ट्रीय

श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन कंप्लीट, बरसों का इंतजार पूरा

जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर के लोगों का बरसों का इंतजार पूरा हो गया। आज श्री माता वैष्णो देवी कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन कंप्लीट हो गया। इस दौरान सबसे खास बात रही इस ट्रेन का दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज से गुजरना। यह है चेनाब रेल ब्रिज। इसके अलावा यह ट्रेन अंजी खाद ब्रिज से भी गुजरी जो भारत का पहला केबल रेलवे ब्रिज है। बता दें कि यह वंदे भारत ट्रेन कश्मीर घाटी की ठंडी जलवायु के लिए खासतौर पर तैयार की गई है।

इस ट्रेन के ट्रायल का वीडियो सामने आया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि यह ट्रेन कैसे धड़धड़ाते हुए दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज से गुजर रही है। बता दें कि इस ट्रेन में कई खास बातें हैं जो जो इसको अलग बनाती हैं। देश में चल रही अन्य वंदे भारत ट्रेनों की तुलना में इसे अलग तरीके से तैयार किया गया है। इसमें हाई क्वॉलिटी का हीटिंग सिस्टम है। इसके चलते पानी और बायो टॉयलेट टैंक जमते नहीं हैं। इसके अलावा ट्रेन की विंडशील्ड पर भी हीटिंग फैसिलिटी है, जिससे मौसम बहुत ज्यादा ठंडा होने पर भी विजिबिलिटी बनी रहती है।

बता दें कि यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर की 190 किमी की दूरी मात्र 3 घंटे में तय करेगी। हालांकि यह ट्रेन कब से चलेगी इसकी एग्जैक्ट तारीख अभी सामने नहीं आई है। वहीं, ट्रेन को लेकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों में भी काफी उत्साह है। लोगों ने कहाकि इस ट्रेन के आने के बाद जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिलेगा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button