मध्य प्रदेश

गणतंत्र दिवस समारोह नई दिल्ली में राकेश कुमार योगी अतिथि के रूप में होंगे शामिल

भोपाल
कूनो राष्ट्रीय उद्यान श्योपुर के श्री राकेश कुमार योगी ई-कर्मी 76वें गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को नई दिल्ली में अतिथि के रूप में शामिल होंगे। श्री योगी को गणतंत्र दिवस समारोह में केन्द्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा अतिथि के तौर पर कूनो राष्ट्रीय उद्यान श्योपुर से आमंत्रित किया गया है। श्री योगी को मध्यप्रदेश टाइगर फाउण्डेशन सोसायटी द्वारा वर्ष 2019 में सम्मानित किया गया है। श्री योगी ने वर्ष 1997 से कूनो राष्ट्रीय उद्यान में वायरलेस फिक्स्ड स्टेशन पालपुर में महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन कर अप्रत्यक्ष रूप से अपराध नियंत्रण एवं शासकीय कार्यों में सहयोग किया है।

कूनो राष्ट्रीय उद्यान में श्री योगी की भौतिक ज्ञान क्षमता को देखते हुए उन्हें वर्ष 2021-22 में बीट सहायक के रूप में पदस्थ किया गया था। श्री योगी ने इस अवधि में मैदानी वन अमले के साथ रहकर वन्य एवं वन्य-प्राणी अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्री योगी चीता पुनर्स्थापना परियोजना में वर्ष 2022 में चीता आगमन से चीता मॉनीटरिंग केन्द्र पर अनवरत कार्य कर रहे हैं। श्री योगी चीतों की गतिविधियों एवं अनुश्रवण के अभिलेख संधारित कर निर्धारित समय अनुसार जानकारी साझा कर चीता पुनर्स्थापना परियोजना में अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button