छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़-बालोद में मिली युवती की संदिग्ध लाश

बालोद।

जिले के नर्राटोला गांव में एक युवती की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर के कमरे में मिली। इस घटना की जानकारी लगते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची डौंडी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है जो मौका ए वारदात की जांच कर रहे हैं।

मौके पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, मृतक युवती का नाम धनेश्वरी यादव (उम्र 21 साल) है। आज सुबह जब धनेश्वरी के परिजन सोकर उठे तब उन्हें एक कमरे में उसकी लाश मिली। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मृतका के शव पर गले में चोट के निशान मिले हैं, जिसे देखते हुए परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। एडिशनल एसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की जानकारी सामने आएगी, जिसके आधार पर हम आगे कुछ कह सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button