व्यवसाय

माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता ओडिशा के रायगड़ा में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश करने जा रही

नई दिल्ली
माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी वेदांता ओडिशा के रायगड़ा जिले में एक लाख करोड़ रुपये के निवेश करने जा रही है। कंपनी की योजना वहां एल्युमीनियम रिफाइनरी और स्मेल्टर प्रोजेक्ट बनाने की है। कंपनी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि परियोजना का पहला चरण अगले तीन साल में चालू होने की उम्मीद है, जिसे बाद में विस्तारित किया जाएगा। वेदांता ने पिछले साल अक्टूबर में घोषणा की थी कि वह ओडिशा में 60 लाख टन सालाना क्षमता वाली एल्युमिना रिफाइनरी और 30 लाख टन प्रतिवर्ष क्षमता वाला ग्रीन एल्युमीनियम प्लांट स्थापित करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

हालांकि तब कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया था कि प्लांट कहां स्थापित किया जाएगा। राज्य के बिजनस कॉन्क्लेव ‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा’ में अग्रवाल ने कहा, ‘हम रायगड़ा जिले में 60 लाख टन प्रतिवर्ष क्षमता की एल्युमीनियम रिफाइनरी और 30 लाख टन सालाना क्षमता का एल्युमीनियम स्मेल्टर संयंत्र स्थापित करेंगे। इसके लिए कुल निवेश लगभग एक लाख करोड़ रुपये होगा।’ उन्होंने कहा कि वेदांता को रायगड़ा जिले में सिजिमाली बॉक्साइट खदान मिली है, जिसे अब विकसित किया जा रहा है।

अब तक कितना किया है निवेश

अग्रवाल ने अक्टूबर में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के साथ अपनी बैठक के दौरान एक लाख करोड़ रुपये के निवेश से राज्य में एक एल्युमीना रिफाइनरी और एक एल्युमीनियम संयंत्र स्थापित करने का वादा किया था। अग्रवाल ने कहा कि वेदांता समूह ने पहले ही ओडिशा में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि का महत्वपूर्ण निवेश किया है। कंपनी झारसुगुड़ा में 18 लाख टन प्रतिवर्ष क्षमता वाले स्मेल्टर संयंत्र और लांजीगढ़ में 35 लाख टन सालाना क्षमता वाली एल्युमीना रिफाइनरी का संचालन कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button