परिवार में जंग मामा को भांजा देगा टक्कर नगर पंचायत चंद्रपुर पार्षद पद के लिए भिड़ेंगे सगे मामा भांजा मामा भांजा होंगे आमने सामने



चंद्रपुर :— नगर में नगर पंचायत चुनाव के साथ नाम निर्देशन फॉर्म जमा किए जा चुके है सभी राजनीतिक दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म जमा कर दिए है, प्रत्याशी चुनाव जीतने मतदाताओं को रिझाने में लग गए है इस बार नगर पंचायत चंद्रपुर में पार्षद प्रत्याशी सगे रिश्तेदार ही एक दूसरे के प्रतिद्वंदी के रूप में ताल ठोक रहे है । कुर्सी व पद की लालच में लोग अपनों के खिलाफ ही मैदान में उतर गए हैं। नगर पंचायत चंद्रपुर में मामा-भांजा पार्षद पद के लिए एक-दूसरे के खिलाफ दम भर रहे हैं। ज्ञात रहे कि चंद्रपुर के वार्ड न 12 से कांग्रेस के पूर्व पार्षद रहे दुर्गेश पिंटू यादव ने इस बार भाजपा में प्रवेश कर के सबको चौंका दिया है व वर्तमान में भाजपा से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे है वही पूर्व पार्षद के मामा ही उनकी प्रतिद्वंदी के रूप में है जिन्हें कांग्रेस से प्रत्याशी बनाया गया है कांग्रेस ने वार्ड 12 से राधेश्याम यादव को मैदान में उतारा है व विश्वास जताया है राधेश्याम व दुर्गेश (पिंटू) रिश्ते में मामा भांजा है व पार्षद चुनाव में एक दूसरे के विरोधी है।