मध्य प्रदेश

सेवानिवृत्ति पर शाखा प्रबंधक को दी बिदाई बक्सवाहा से स्थांतरण शाखा प्रबंधक श्री राजेश जैन ने संभाला पदभार

घुवारा
 मध्यांचल ग्रामीण बैंक बमनौरा कलां से शाखा प्रबंधक श्री हरी विनायक वर्मा को दी समारोह पूर्वक बिदाई दी गई श्री वर्मा ने लगातार पूरे 21 महीने तक लगन और मेहनत से अपनी सेवाए दी और आज दिनाक 31 जनवरी 2025 को शाम 4 बजे श्री वर्मा का सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया गई जिसमे  क्षेत्रीय प्रबंधक अग्रिम प्रबंधक जी ने उनके कार्यकाल को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की बक्सवाहा से शाखा प्रबंधक श्री सार्थक पांडेय घुवारा शाखा प्रबंधक श्री पुखराज सिंह घुवारा कार्यालय सहायक वीरन रैकवार बमनौरा कैशियर राहुल सिंह संजय सेन पत्रकार बंधु श्री मुकेश यादव श्री गजेन्द्र राय राकेश कुमार ग्राम के गणमान्य नागरिक कियोस्क संचालक श्री राकेश अहिरवार रक्षपाल यादव दिलीप सिंह रामप्यारे मुकेश जैन अखिलेश एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button