छत्तीसगढ़

देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ने कड़े कदम उठाने की जरूरत देश के लोगों का किया धन्यवाद

लाॅक डाउन के पहले चरण का आज अंतिम दिन है ऐसे में सभी के मन में कई दिन से यही सवाल था कि क्या लाॅक डाउन की अवधी आगे बढ़ाई जाएगी ? आज देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लाॅक डाउन की अवधी तीन मई तक बढ़ाने की घोषणा की । साथ ही पहले सप्ताह याने 20 अप्रेल तक लाॅक डाउन को और सख्त करने की भी बात कही । उन्होंने कहा कि 20 अप्रेल तक हर राज्य और हर जिले की मानिटरिंग की जाएगी जहां हालात सुधरेंगे वहां कुछ छुट देने के बारे में विचार किया जाएगा लेकिन ये छुट भी सशर्त होगी । यदि छुट के बाद हालात बिगड़े तो पुरी छुट वापस ले ली जाएगी ।

images KSHITITECH


प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में ये भी विश्वास दिलाया कि देश के पास राशन की कोई कमी नहीं है । उन्होंने कहा कि देश के पास इस समय एक लाख से ज्यादा बेड तैयार हैं और छह सौ से ज्यादा अस्पतालों को कोरोना वायरस के लिए तैयार कर लिया गया है ।

1583301247 6819 KSHITITECH


प्रधानमंत्री के इस संबोधन के बाद ये तो क्लियर हो गया है कि तीन मई तक लाॅक डाउन बढ़ाना जरूरी है । सरकार अपनी तरफ से हर मुमकिन कदम इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कर रही है । देश के लोगों ने कुछ जगहों को छोड़कर जैसा सहयोग इस दौरान दिया है वो वाकई काबिले तारीफ है । लोगों को घरो मे रहकर उतना ही महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं जितना प्रशासन बाहर रह कर । इसलिए शासन प्रशासन का सहयोग करें जैसे 21 दिन का लाॅक डाउन का समय निकला है वैसे ही तीन मई तक का भी समय निकल जाएगा ।

IMG 20200412 WA0288 KSHITITECH


आप घर पर रहकर इंतजार कीजिए इस संक्रमण के नेस्तनाबूत होने का और तैयारी करिएगा आने वाले बेहतर समय को इज्वाय करने का । तब तक प्रधानमंत्री और देश के डाक्टरों की बात मानें ।

घर पर रहे सुरक्षित रहें ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button