चंद्रपुर नगर पंचायत निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी देवराज देवांगन का धुआंधार जनसंपर्क देवराज के जनसंपर्क अभियान में उमड़ रहा जनसैलाब लोगो का मिल रहा भरपूर प्यार व आशीर्वाद देवराज ने कर दी चंद्रपुर के लोगो के लिए बड़ी घोषणापढ़ें…..






चंद्रपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर सबसे दमदार और निर्दलीय प्रत्याशी देवराज देवांगन लगातार जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं इसी कड़ी में आज शनिवार व रविवार को नगर पंचायत चंद्रपुर के सभी वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाया जनसंपर्क के दौरान देवराज को लोगों का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है उनके प्यार व आशीर्वाद से देवराज अभिभूत है।
इसी जनसंपर्क में देवराज ने दो बड़ी घोषणा कर दी जो एक मिशाल है…
बशर्ते एक बार मोबाइल के माध्यम से या किसी के माध्यम से सूचना जरूर कर देवे
1 .. देवराज ने कहा अगर चंद्रपुर में किसी के घर या किसी के यहां बच्चे का जन्म होता है तो उसके षष्ठी कार्यक्रम के लिए 50 किलो चावल उस परिवार को दिया जाएगा।
2… वही देवराज ने आगे कहा अगर चंद्रपुर नगर में किसी के यहां किसी भी प्रकार की अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उस शोकाकुल परिवार को उसके दशकर्म करने के लिए 50 किलो चावल देने की घोषणा देवराज ने किया।