छत्तीसगढ़
नगर पंचायत चंद्रपुर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी सुनील देवांगन को मिल रहा चंद्रपुर के लोगो का अपार समर्थन…सरल स्वभाव के धनी सुनील का हर वार्ड में “वन टु वन ” जनसंपर्कयुवाओं का मिल रहा व्यापक समर्थन!!

चंद्रपुर :—नगर पंचायत चंद्रपुर में दोनों पार्टी के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में है ।वही कांग्रेस से हंसमुख व मिलनसार सुनील देवांगन को प्रत्याशी बनाया गया है । सुनील का नगर में जोर शोर से प्रचार प्रसार चल रहा है, कांग्रेस अध्यक्ष का व वार्ड पार्षदों के लिए डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क किया जा रहा है । वही मतदाताओं ने सुनील को अपना मत देकर विजयी बनाने उतावले देखने को मिल रहा है। सुनील का हर वर्ग के साथ मधुर संबंध होने के कारण चुनाव में इसका फायदा होता दिख रहा है नगर वाशियो का मिल रहा जन समर्थन देख विपक्षों के हौसले पस्त होता जा रहा है।

