मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बिजावर में तेज रफ्तार बस पेड़ से टकराई, एक दर्जन से ज्यादा घायल, 3 की हालत गंभीर

छतरपुर
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बिजावर में गुरुवार दोपहर को एक तेज रफ्तार बस पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अचानक सड़क पर आए बंदर को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है।  
 
टक्कर लगते ही केबिन में बैठे यात्री उछलकर बाहर जा गिरे, वहीं ड्राइवर स्टीयरिंग में फंस गया, जिसे स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। घायलों को बिजावर अस्पताल अस्पताल ले जाया गया, जहां से 3 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को अपसा कंपनी की बस (MP16ZB3870) जटाशंकर से बिजावर जा रही थी। जटाशंकर से 3 किमी दूर अचानक सड़क पर बंदर आ गया। बंदर को बचाने के प्रयास में बस असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। घटना बिजावर थाना क्षेत्र की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button