छत्तीसगढ़
चंद्रपुर के कुछ वार्डो में निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी जमकर बांट रहे रुपए चिकन-मटन, और शराब शाम ढलते ही बदल रहा मोहल्ले का माहौल

चंद्रपुर में निर्दलीय प्रत्याशि खुलेआम कर रहे आचार संहिता का उल्लंघन
वही किसी वार्ड में एक व्यक्ति के गले में फंसी वोट के बदले मिले चिकन की हड्डीजान अटक गई थी हलक में बड़ी मुश्किल से बची जान*
तो वहीं किसी वार्ड में मिठाई के डिब्बे खोलने से साक्षात लक्ष्मी के हो रहे दर्शन
किसी की मुर्गा किसी की दारू,चक्कर खा रहे जुझारू

