छत्तीसगढ़
चंद्रपुर में हुई निंदनीय घटना कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोषकांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी के पोस्टर से हुई छेड़ छाड़कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी सुनील देवांगन के फ्लेक्सी को शरारती तत्वों ने जलायाथाने में हुई शिकायत

चंद्रपुर:— चंद्रपुर में चुनाव अंतिम समय पर है मतदान के ठीक एक दिन पहले नगर पंचायत चंद्रपुर से कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी सुनील देवांगन चुनाव लड़ रहे है बीती रात रविवार को नगर के देवांगन मोहल्ला कुंआ चौक व वार्ड न 02 परमेश्वरी वार्ड में स्थित कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी सुनील देवांगन के बैनर फ्लेक्सी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जलन या दुर्भावना वश जला दिया है ।इस अप्रिय घटना से चंद्रपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी रोष व्याप्त है । वही सुनील का कहना है इस नीचता हरकत से मेरी राजनीतिक छवि को हानि पहुंचाने की कोशिश किया जा रहा है ।

