छत्तीसगढ़

राजनांदगांव में बीजेपी के मधुसूदन यादव ने निखिल द्विवेदी को हराया

रायपुर

छत्तीसगढ़ के 5 नगर निगम में भाजपा ने कब्जा कर लिया है। रायगढ़ में जीववर्धन चौहान ने जानकी काटजू को 36,365 वोट से हरा दिया है। राजनांदगांव में बीजेपी के मधुसूदन यादव ने निखिल द्विवेदी को हराया है। जगदलपुर में भाजपा के संजय पांडेय ने मलकीत सिंह गैदू को किया पराजित।

रायपुर में पूर्व मेयर एजाज ढेबर भी 1500 वोट से पार्षद चुनाव हार गए हैं। भाजपा प्रत्याशियों की जीत के बाद बीजेपी में जश्न का माहौल है। लोरमी में भाजपा की जीत के बाद डिप्टी सीएम साव कार्यकर्ताओं संग जमकर थिरके, रायपुर में राजेश मूणत कार्यकर्ताओं संग झूमे।

बता दें कि 5 निगम में बीजेपी लीड कर रही है। मंत्री श्यामबिहार जायसवाल की बहू चुनाव हार गईं हैं। कांग्रेस की रीमा ने चंपा जायसवाल को 44 वोट से हराया है। रायपुर में मीनल चौबे 1,01,439 वोट से बढ़त बनाई हुई हैं। 10 निगम, 49 पालिका और 113 नगर पंचायत में मेयर पार्षद और अध्यक्ष पदों के लिए वोटों की गिनती जारी है।

 

नगर निगमबीजेपीकांग्रेसकौन आगे/ जीते
रायपुरमीनल चौबेदीप्ति दुबेमीनल चौबे (बीजेपी) 1,01,439 वोट से आगे
दुर्गअलका बाघमारप्रेमलता पोषण साहूअलका बाघमार (बीजेपी) 15,000 वोट से आगे
राजनांदगांवमधुसूदन यादवनिखिल द्विवेदीमधुसूदन यादव (बीजेपी) 43,500 वोट से जीते
बिलासपुरपूजा विधानीप्रमोद नायकपूजा विधानी (बीजेपी) 20,000 वोट से आगे
अंबिकापुरमंजूषा भगतअजय तिर्कीमंजूषा भगत (बीजेपी) 11,063 वोट से जीतीं
चिरमिरीरामनरेश रायविनय जायसवालरामनरेश राय (बीजेपी) 4000 वोट से जीते
जगदलपुरसंजय पांडेयमलकीत सिंह गैदूसंजय पांडेय (बीजेपी) जीते
रायगढ़जीववर्धन चौहानजानकी काटजूजीववर्धन चौहान (बीजेपी) 34,365 वोट से जीते
कोरबासंजू देवी राजपूतउषा तिवारीसंजू देवी राजपूत (बीजेपी) आगे
धमतरीजगदीश रामू मेहरा— (कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो चुका है)बीजेपी

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button