मध्य प्रदेश

मुरैना में हवाई फायरिंग करते दो युवकों का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

मुरैना

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में फायरिंग व हथियार प्रदर्शन करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर जिले से ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें दो युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हथियारों का प्रदर्शन किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जबसे सोशल मीडिया पर रील बनाने का चलन शुरू हुआ है, तब से लोग कभी खुद को वायरल करने, तो कभी लोगों को डराने के उद्देश्य से हथियारों के साथ वीडियो बना कर शेयर करते हैं। ऐसा ही कुछ बीते समय से चंबल क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। जहां सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ प्रदर्शन व हवाई फायरिंग कर वीडियो डालने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। जिसे से फिर एक वीडियो सामने आया है। सामने आया वायरल वीडियो जौरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

वीडियो में दो युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर हथियारों का प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं युवकों ने फायरिंग व हथियारों का प्रदर्शन करने की रील भी बनाई और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। जिसमें दो युवक फायरिंग कर हथियारों का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामला सामने आने के बाद जौरा पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात भी सामने आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button